मेरठ

Video: टेबल पर मस्ती से पैर रखकर सोता रहा डॉक्टर; UP में यहां लापरवाही के चलते तड़प-तड़प कर घायल ने तोड़ा दम

Viral Video:उत्तर प्रदेश के मेरठ में डॉक्टर की लापरवाही के चलते घायल की जान चली गई। एक तरफ मरीज तड़पता रहा वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर नींद लेते दिखाई दिए।

2 min read
Jul 29, 2025
टेबल पर मस्ती से पैर रखकर सोता रहा डॉक्टर; मरीज की हो गई मौत। फोटो सोर्स-X

Viral Video: मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज (Meerut LLRM Medical College) के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की लापरवाही के चलते मरीज की जान चली गई। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मेरठ में डॉक्टर की लापरवाही का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें

7 साल से लापता है छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर के प्रेमजाल में फंसी आशा; अब तक नहीं हुआ केस दर्ज; परिजन खा रहे दर-दर ठोकरें

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अटेंडेंट डॉक्टर मरीज का इलाज करने के बजाय टेबल पर पैर रखकर गहरी नींद में सो रहा है। उसके सामने खून से लथपथ घायल व्यक्ति स्ट्रेचर पर दिखाई दे रहा है। डॉक्टर पर आरोप लगाया जा रहा है कि मरीज घायल हालत में तड़पता रहा और डॉक्टर सोता रहा। बाद में मरीज की मौत हो गई।

LLRM मेडिकल कॉलेज में सोता दिखा जूनियर डॉक्टर

घटना मेरठ के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार LLRM मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है। जहां 24 घंटे गंभीर मरीजों को इलाज मिलने की उम्मीद होती है। मामला सामने आने के बाद चिकित्सा सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सवाल ये कि अगर डॉक्टर ही इमरजेंसी वार्ड में लापरवाह होंगे तो आम मरीजों का क्या होगा?

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कई यूजर्स ने की है। मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता का कहना है कि रात में एक एक्सीडेंट का मरीज आया था जो मदद मांग रहा था लेकिन मौके पर मौजूद जूनियर डॉक्टर सो रहे थे।

दोनों जूनियर डॉक्टर्स को किया गया सस्पेंड

उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई करते हुए उस समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले को लेकर जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। आगे की कार्रवाई कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। बताया जा रहा है कि वीडियो में जो डॉक्टर सो रहा है उसका नाम डॉक्टर भूपेश कुमार राय है। मामले में कार्रवाई करते हुए डॉक्टर भूपेश कुमार राय व जूनियर डॉक्टर अनिकेत को सस्पेंड किया गया है। इलाज नहीं मिलने के कारण जिस मरीज की मौत हुई, उसका नाम सुनील बताया जा रहा है, जो हसनपुर गांव का निवासी था।

किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार करते समय पीछे से सुनील को टक्कर मार दी थी। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाकर इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। मृतक सुनील के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर सोते रहे उसका इलाज नहीं किया गया इस वजह से सुनील की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें

‘सबसे पहले तीर मुझ पर दगता है, सहना पड़े तो…’, नाले वाली जगह पर मकान के जवाब में सांसद रविकिशन का CM योगी को जवाब

Updated on:
29 Jul 2025 03:04 pm
Published on:
29 Jul 2025 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर