Spa Centre: शहरों स्पा सेंटर्स धड़ल्ले से चल रहे हैं। स्पा सेंटर पर मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामाल यूपी के मेरठ से सामने आया है। जब पुलिस ने स्पा सेंटर पर रेट मारा तो अंदर मिले सामान को देख हैरान रह गई।
Spa Centre: मेडिकल थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराए जाने का आरोप लगा है। चौंकाने वाली बात यह है कि स्पा सेंटर जेलचुंगी चौकी इंचार्ज स्नेह प्रकाश आजाद की पार्टनरशिप में चल रहा था। मामले का खुलासा मंगलवार को उस वक्त हुआ, जब इस स्पा सेंटर की पूर्व महिला कर्मचारी ने एसएसपी से शिकायत की। अश्लील फोटो और वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी डा. विपिन ताडा ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया।
शास्त्रीनगर निवासी युवती मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। युवती ने बताया कि वह मंगल पांडे नगर स्थित दी सीजर फैमिली स्पा सेंटर में काम करती थी। वहां महिलाओं और पुरुषों का आना जाना लगा रहता था। स्पा की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था। उसने विरोध किया और नौकरी छोड़ने की बात कही तो संचालिका ने उसे देह व्यापार में फंसाकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे दी।
द सीजर फैमिली सैलून में 18 नवंबर को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना की टीम ने छापा मारा था। टीम ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। शिकायत थी कि यहां पर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इसके बाद यह फिर से शुरू हो गया। यहां पर पुलिस ने पहले अश्लील सामग्री भी बरामद की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दरोगा स्नेह प्रकाश आजाद का कहना है कि आठ महीने पहले वह छुट्टी पर थे। अपने परिवार के साथ वैवाहिक वर्षगांठ मना रहे थे। इसी दौरान मेरे घर की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। युवती जो आरोप लगा रही है, उसके खिलाफ लड़की सप्लाई करने के मामले में 376 का मुकदमा दर्ज है। उसका नाम मुकदमे से नहीं निकाला गया, इसलिए गलत आरोप लगा रही है।