Meerut News: मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया।
नौचंदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढ़वाई गली- 3 में समीर अपनी पत्नी गुलफसा (25), एक महीने के बेटे, मां और दो भाइयों के साथ रहता है। समीर के छोटे भाई मुशील की शादी गुलफसा की बहन सुमात्रा से हुई थी। घटना के वक्त मृतक की बहन मायके में थी।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पति और पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर कहासुनी चल रही थी। शनिवार दोपहर को उनके बीच विवाद इतना बढ़ गया कि समीर ने गुलफसा के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर गई। पति गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।