मेरठ

‘मैं पति को छोड़ सकती हूं, जीजा को नहीं’, पत्नी के इस बात से खौल उठा पति का खून, फिर बनाया मर्डर का प्लान

यूपी के मेरठ में प्यार और शक के जाल में उलझ कर एक शख्स ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी सपना की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के सामने जो कबूलनामे में शख्स ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।

2 min read
Aug 06, 2025
मेरठ में पति ने शक में पत्नी को मार डाला।PC: "X"

मेरठ के भावनपुर में 2 अगस्त को हुई इस वारदात ने सबको झकझोर कर रख दिया। किन्हानगर निवासी रविशंकर और सपना की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी। सपना के माता-पिता की 18 साल पहले मौत हो गई थी। वह अपनी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ रहती थी। रविशंकर से सपना की शादी जीजा मुन्ना ने ही कराई थी।

ये भी पढ़ें

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष बोले- कई ऐसे थाने जो छांगूर बाबा का कर रहे सपोर्ट, देश में धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा खुलासा

'जीजा से घंटों फोन पर बात करती थी पत्नी'

रविशंकर का कहना है कि शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उसे सपना और मुन्ना के रिश्ते पर शक होने लगा। उसने पुलिस को बताया कि सपना अक्सर जीजा मुन्ना से घंटों फोन पर बात करती थी।

रविशंकर के मुताबिक, सपना कहती थी कि वो पति को छोड़ सकती है, लेकिन अपने दीदी-जीजा को नहीं। यह बात रविशंकर के दिल में जहर की तरह घुलने लगी। उसे लगा कि जीजा उसकी पत्नी को भड़का रहा है और उनके रिश्ते में दखल दे रहा है। रविशंकर ने बताया कि उसने कई बार सपना को समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। अप्रैल में बात इतनी बढ़ गई कि इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया।

'26 जुलाई को बिना बताए जीजा के साथ चली गई'

26 जुलाई को जब सपना तीज के बहाने बिना बताए जीजा के साथ अपनी बहन के घर चली गई। इससे उसका गुस्सा और बढ़ गया। उसे लगा कि पत्नी ने घर की इज्जत खराब कर दी है। इसी गुस्से में आकर उसने सपना को मारने का फैसला कर लिया। रविशंकर ने बताया कि उसने हत्या के लिए मुन्ना के घर को चुना ताकि उसके परिवार पर कोई आंच न आए।

लॉकेट पहनाने के बहाने रेत दिया गला

2 अगस्त को रविशंकर अपने ससुराल पहुंचा। उसने पत्नी को प्यार से बहलाया और कहा कि वो उसके लिए लॉकेट लाया है। जैसे ही सपना ने आंखें बंद की, रविशंकर ने चाकू से उसका गला रेत दिया। उसने पेट, सिर और चेहरे पर भी कई वार किए। हत्या के बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर अपने गुनाह की जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो रविशंकर खून से लथपथ पत्नी की लाश के पास बैठा था।

Published on:
06 Aug 2025 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर