मेरठ

Kanwar Yatra : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 19 जुलाई की रात से बंद हो जाएगी इन वाहनों की एंट्री

Kanwar Yatra : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 19 जुलाई की रात से भारी वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी लेकिन छोटे वाहनों के लिए यह हाइवे खुला रहेगा।

less than 1 minute read
Jul 17, 2025
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस की प्रतीकात्मक फोटो ( स्रोत इंटरनेट )

Kanwar yatra : कांवड़ यात्रा के बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे ( Delhi meerut Expressway ) को लेकर बड़ी अपडेट आई है। कांवड़ यात्रा के दौरान यह हाइवे भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा लेकिन राहत भरी खबर ये है कि छोटे वाहन कांवड़ यात्रा के दौरान भी इस हाइवे पर चल सकेंगे। यानी मेरठ से दिल्ली की कनेक्टीविटी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें

Kanwar yatra : डाक कांवड़ियों के लिए गाइडलाइन जारी, डीआईजी ने दिए सुझाव

19 जुलाई की रात से नहीं चल सकेंगे भारी वाहन ( Kanwar yatra )

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 19 जुलाई की रात से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ डीआईजी कलानिधी नैथानी ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस से भी इस बारे में वार्ता कर ली गई है। तय हुआ कि कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहन चलते रहेंगे, यानी मेरठ से दिल्ली की कनेक्टीविटी बनी रहेगी। अभी मुजफ्फरनगर से मेरठ हाइवे की भी एक साइड आम लोगों के लिए खुली है। केवल एक साइड पर कांवड़ियां चल रहे हैं और एक लेन पर दोनों ओर से सामान्य वाहन निकाले जा रहे हैं।

कांवड़ियों की संख्या के आधार पर बदल सकते हैं नियम

मेरठ एक्सप्रेस-वे कांवड़ यात्रा के दौरान खुला रहेगा लेकिन यह भी कहा गया है कि अगर डाक कांवड़ियों की संख्या उम्मीद से अधिक हो जाती है तो ऐसे में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे को भी वन-वे किया जा सकता है। यह अलग बात है कि इसकी उम्मीद कम है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जल से दो दिन पहले अगर डाक कावड़ियों की संख्या में अधिक इजाफा होता है तो व्यवस्था बनाने के लिए ऐसा किया जा सकता है।

Published on:
17 Jul 2025 11:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर