मेरठ

जम्मू कश्मीर के पुंछ ब्लास्ट में मेरठ का लाल शहीद; अग्निवीर ललित का अंतिम संस्कार आज

Meerut News: जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए ब्लास्ट में अग्निवीर ललित शहीद हो गए। जिनका मेरठ में आज अंतिम संस्कार होगा। उनके घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
पुंछ ब्लास्ट में मेरठ का लाल शहीद। फोटो सोर्स-X

Meerut News: शक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में मेरठ जानी थाना इलाके के पस्तरा गांव के अग्निवीर ललित कुमार शहीद हो गए। आज (शनिवार, 26 जुलाई) शहीद ललित कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पस्तरा में होगा। पुंछ से शहीद ललित का पार्थिव शरीर यहीं पहुंचेगा। ग्रामीणों ने जब से ललित कुमार की शहादत की खबर सुनी है तब से ही पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

ये भी पढ़ें

‘सबसे पहले तीर मुझ पर दगता है, सहना पड़े तो…’, नाले वाली जगह पर मकान के जवाब में सांसद रविकिशन का CM योगी को जवाब

जम्मू कश्मीर के पुंछ में लैंडमाइन ब्लास्ट

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में जवान ललित कुमार शहीद हो गए। इसकी सूचना सेना की ओर से जारी की गई। तीन भाइयों में सबसे छोटे ललित कुमार थे जो जम्मू कश्मीर के पूंछ में जाट रेजिमेंट में तैनात थे। उनकी सेना में भर्ती करीब डेढ़ साल पहले ही हुई थी। उनकी ड्यूटी पिछले 6 महीनों से पुंछ में ही थी।

भारतीय सेना ने दी श्रद्धांजलि

बताया जा रहा है कि बम जैसे किसी विस्फोटक पर उनका पैर पेट्रोलिंग के दौरान लग गया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और ललित शहीद हो गए। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर के ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट किया गया, '' #GOC #WhiteKnightCorps और सभी रैंक अग्निवीर ललित कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।''

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अग्निवीर ललित कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, " शहीद जवान को अपनी गहरी श्रद्धांजलि मैं देता हूं, राष्ट्र की सेवा में जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के प्रति हैं। पूरा राष्ट्र उनके साथ इस दुख की घड़ी में मजबूती से खड़ा है।"

ये भी पढ़ें

7 साल से लापता है छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर के प्रेमजाल में फंसी आशा; अब तक नहीं हुआ केस दर्ज; परिजन खा रहे दर-दर ठोकरें

Published on:
26 Jul 2025 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर