मेरठ

Meerut Hotel Raid: मेरठ के होटल में हिंदू युवती संग मुस्लिम युवक, बजरंग दल की छापेमारी, छत से कूदकर भागा प्रेमी

Meerut Hotel Raid: उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्कूल के पास स्थित एक होटल में बजरंग दल ने छापा मारा, जहां पुलिस ने होटल सील कर 13 लोगों को हिरासत में लिया और जांच शुरू की है।

2 min read
Aug 02, 2025
Meerut Hotel Raid: मेरठ के होटल में हिंदू युवती संग मुस्लिम युवक | Image Source - Social Media

Meerut hotel raid bajrang dal muslim boy hindu girl gangnagar: यूपी के मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सरस्वती स्कूल के पास स्थित होटल सैफरन पर छापा मारा। कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि होटल में एक मुस्लिम युवक, हिंदू युवती के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही महानगर संयोजक बंटी बजरंगी के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

बंटी बजरंगी का आरोप है कि होटल सैफरन में लंबे समय से अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं और यहां आए दिन युवक-युवतियां संदेहास्पद स्थिति में देखे जाते हैं। उनका कहना है कि यह होटल स्कूल से महज 20 मीटर की दूरी पर है, जिससे स्कूली बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

जूता मार दूंगा… गोली मार दो! मुरादाबाद डीआईओएस ऑफिस में शिक्षक और लेखाधिकारी में भिड़ंत, वीडियो वायरल

छत से कूदकर भागा युवक, पुलिस को दी गई सूचना

बजरंग दल के पहुंचते ही होटल के कर्मचारियों ने कथित मुस्लिम युवक को पीछे से छत की ओर भागने का रास्ता दिखाया, जहां से वह कूदकर फरार हो गया। इसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और होटल की तलाशी ली।

गंगानगर थाने के इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि मौके से 6 युवक और 7 युवतियों को हिरासत में लिया गया है। सभी को थाने ले जाया गया, जहां परिजनों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में पूछताछ की गई। फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

बजरंग दल की जिला प्रशासन से शिकायत की तैयारी

बंटी बजरंगी ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत मेरठ के जिलाधिकारी और एसएसपी से करेंगे। उन्होंने यह भी मांग की है कि स्कूलों के आसपास खुले ऐसे होटलों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे बच्चों की सुरक्षा और समाज की नैतिकता बनी रहे।

स्थानीय लोगों में रोष

घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि होटल के नाम पर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। कई लोगों ने प्रशासन से होटल के लाइसेंस और अनुमति संबंधी दस्तावेजों की जांच की मांग की है।

Also Read
View All

अगली खबर