चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में सौरभ की हत्या के आरोप में बंद पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल रविवार को भी नशा मुक्ति केंद्र में परीक्षण कराया गया। वहीं, मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने की भी चर्चा है।
मुस्कान और साहिल जब से जेल आए हैं, तब से उनसे मिलने कोई नहीं आया है। शुरुआत में तो दोनों ने कुछ नहीं खाया, लेकिन अब धीरे-धीरे जेल का भोजन खाना शुरू कर दिया है। साहिल ने फिलहाल कोई वकील के लिए मना कर दिया है, जबकि मुस्कान ने लिखित में वकील की मांग की है।
मुस्कान और साहिल की नशे की लत छुड़ाने के लिए जेल में उन्हें योगा और प्राणायम कराया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में जो भी बंदी आते हैं, उनको सुधारने की कोशिश की जाती है। बंदियों को जेल में रोजगार का भी अवसर मिलता है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल नियमावली के अनुसार, महिला बंदी की हालत को देखकर महिला डॉक्टर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने की मांग करती है। इसके बाद जिला चिकित्सालय में उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाता है। अभी डॉक्टरों ने इस टेस्ट की सलाह नहीं दी है।
मुस्कान ने अपनी बेटी से बातचीत करने की इच्छा जताई है। अधीक्षक का कहना है कि इसके लिए बच्ची की देखरेख कर रहे परिजन से अनुमति ली जाएगी। इसके बाद नियमानुसार बच्ची की मुस्कान से बात कराई जाएगी। जेल में मुस्कान ने साहिल के साथ एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई है। जेल अधीक्षक का कहना है कि यदि दोनों कानूनी रूप से पति पत्नी होते तो उनकी मुलाकात कराई जा सकती थी। नियम के मुताबिक, मुस्कान की यह मांग पूरी नहीं की जा सकती।