मेरठ

सौरभ के टुकड़े करने वाली मुस्कान को अब सजा का डर, पत्र लिखकर लगाई ये गुहार

प्रेमी के साथ मिलकर पति के टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भरने वाली मुस्कान को जिला जेल में अहसास हो गया है कि माता-पिता उसका साथ नहीं देंगे। ऐसे में उसने जेल अफसरों से मदद की गुहार लगाई है।

less than 1 minute read
Mar 24, 2025

मुस्कान ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर खुद के लिए सरकारी वकील की मांग की है।सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे पहुंची मुस्कान का नशा उतरने लगा है। उसे अब जेल की सलाखें डराने लगी हैं।

जेल में मुस्कान को सताने लगा अकेलेपन का डर

जेल सूत्रों की मानें तो मुस्कान ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा से मुलाकात कर कहा कि वह एकदम अकेली हो गई है, उसका कोई नहीं है। मम्मी और पापा बहुत नाराज हैं जो उसका मुंह भी नहीं देखना चाहते है। वह उसे जेल से नहीं निकालेंगे। चार दिन हो गए, उससे वह मिलने भी नहीं आए हैं। उसका कहना है कि उसे वकील दिलाया जाए जो उसका केस लड़ सके। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने मुस्कान से लिखित में पत्र लिया है और मदद का भरोसा दिलाया है।

जेल में टूटने लगी मुस्कान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को मुस्कान ने मिलने की इच्छा जताई थी। उसे बुलवाकर बात की तो वह बोली, मेरे घरवाले नाराज हैं, वह मुकदमा नहीं लड़ेंगे। इसलिए मुझे सरकारी वकील दिलाएं। मुस्कान का प्रार्थना पत्र कोर्ट को भेजा है।

Updated on:
24 Mar 2025 09:31 am
Published on:
24 Mar 2025 08:36 am
Also Read
View All

अगली खबर