मेरठ

जब पत्नियां बनीं जल्लाद… किसी ने शव के साथ बिताई रात, तो किसी ने टुकड़े-टुकड़े कर डाले, जानिए देशभर को हिला देने वाली इन कातिल बीवियों की कहानी

Meerut Murder Case: यूपी के मेरठ का सौरभ हत्याकांड इस समय पूरे देश में चर्चा में है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक पत्नी इतनी क्रूर बन सकती है। इस मामले ने फिर से उन घटनाओं की याद दिला दी है, जिसमें पत्नियों ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही हत्यारिन पत्नियों की कहानी।

2 min read
Mar 21, 2025

चाहे मेरठ की मुस्कान हो या जयपुर की गोपाली। दोनों ने सात जन्मों तक साथ जीने-मरने की कसमें खाई, लेकिन नए प्यार की चाहत में अपने हाथों से पुराने रिश्तों की बलि चढ़ा दी। इन हत्यारिन पत्नियों ने ऐसा खूनी खेल खेला कि जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया।

मेरठ की मुस्कान की खौफनाक कहानी

मेरठ के सौरभ को खबर तक नहीं थी कि जिस मुस्कान से वो दिलोजान से प्यार करता है, वही उसकी कत्ल की प्लानिंग कर बैठी है। मुस्कान ने सौरभ को दवा देकर बेहोश किया और फिर प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसके सीने में चाकू से कई वार किए। हत्या करने के बाद उसका सिर काटा। लाश के 15 टुकड़े किए फिर उनको बोरी में डाला और ड्रम में डालकर सीमेंट-पानी भर दिया। मुस्कान की इस साजिश से हर कोई हैरान है।

जयपुर में बीवी ने पति को मार डाला

मेरठ की तरह जयपुर में भी एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने सनसनी मचा दी। यहां भी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पत्नी गोपाली पांच साल से आरोपी दीनदयाल के साथ प्रेम संबंध में थी। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के सिर पर लोहे के सरिए से वार कर गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसकी बॉडी को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर जंगल में ले गए। वहां दोनों ने मिलकर डेड बॉडी को आग लगा दी। इसके बाद दोनों भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

देहरादून की कोमल ने जहर देकर मारा

देहरादून में भी नए प्यार की चाहत में पत्नी खुनी खेल को अंजाम दे चुकी है। यहां के कोमल का नीरज नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। दोनों के प्यार में कोमल का पति रोड़ा बन रहा था। इस पर कोमल ने अपने प्रेमी नीरज वर्मा के साथ मिलकर पति को जहर देकर मार डाला।

जींद की में पत्नी ने कराई पति की हत्या

हरियाणा के जींद में भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। जिंद की पूजा ने अपने प्रेमी विक्रम के साथ मिलकर अपने पति कर्मबीर की हत्या कर दी थी। मामला अगस्त 2019 का है।

बिजनौर की सोनी निकली पति की कातिल

साल 2007 में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोनी ने अपने प्रेमी गीतू के साथ मिलकर पति तेजपाल सैनी का मर्डर कर दिया था। इसमें गीतू का साथी हरिश्चंद्र भी शामिल था। हत्या के बाद सोनी ने शव को घर में ही दफना दिया गया था। सोनी पुलिस कस्टडी से फरार हो गई थी, लेकिन बाद में उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था।

पति का मर्डर कर रातभर शव के पास सोई पत्नी

साल 2023 में मथुरा की नीतू ने अपने प्रेमी गौरव के साथ के साथ पति सिकंदर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए नीतू रातभर अपने पति के शव के पास सोई रही। अगली सुबह आत्महत्या की कहानी रच दी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

Updated on:
21 Mar 2025 03:27 pm
Published on:
21 Mar 2025 03:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर