उत्तर प्रदेश में भाजपा सांसद की पार्टी में बवाल मच गया। हंगामे की वजह बेहद हैरान कर देने वाली रही। बकरे की मीट पार्टी में पीस को लेकर जमकर हंगामा हो गया। दरअसल मीट पार्टी के दौरान लोगों को केवल ग्रेवी मिली जिससे लोग भड़क गए।
मिर्जापुर में भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर बकरे की मीट पार्टी के दौरान जमकर बवाल मच गया। यह कार्यक्रम मझवां से पूर्व विधायक और भदोही सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर आयोजित किया गया था।
दावत के लिए करीब सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया गया था लेकिन जब खाना परोसा गया तो लोगों को बकरे की बोटी के बजाय केवल ग्रेवी मिली जिससे लोग नाराज हो गए। देखते ही देखते वहां हंगामा शुरू हो गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची। बताया जा रहा है कि कार्यालय में भगदड़ मच गई। लोग खाने के लिए दौड़ते नजर आए। भगदड़ के दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए। दावत के बाद कई लोग अपने परिवार के लिए रोटी और बोटी बांधते हुए भी दिखाई दिए।
आपको बता दें कि मझवां विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद विनोद बिंद ने लोगों को एकजुट करने के लिए गुरुवार को अपने कार्यालय पर दावत का आयोजन किया था। लेकिन भोजन की कमी पर लोगों का गुस्सा फूट गया।