8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब बिक्री के लिए योगी सरकार का नया आदेश, अब खरीददारों को होगी सहूलियत

UP Liquor Policy: उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब बिक्री में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नया नियम लागू किया है। आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने राज्य की सभी शराब की दुकानों को यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड के जरिए डिजिटल भुगतान की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Nov 15, 2024

Liquor Policy Uttar Pradesh

UP Liquor Policy: आबकारी आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अगर कोई विक्रेता शराब बिक्री के लिए ग्राहक से डिजिटल पेमेंट लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शिकायत दर्ज कराने के लिए टोलफ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं।

आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सभी शराब की दुकानों पर पॉश मशीन से स्कैन करके बिक्री करना अनिवार्य किया गया है। जहां ये मशीन उपलब्ध नहीं थी वहां इसे उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक बीयर खरीदते समय यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि विक्रेता बीयर की बोतल या कैन को स्कैन करने के बाद ही बेच रहा है। यदि बीयर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेची जा रही है तो ग्राहक तुरंत इसकी शिकायत उपरोक्त नंबरों पर कर सकते हैं। इसके लिए शिकायत दर्ज कराने के लिए 14405 और व्हाट्सएप नंबर 9454466004 जारी किए गए हैं।

बोतल या कैन स्कैन कर बेचे जाने का निर्देश

इसके अलावा अन्य मदिरा उत्पादों की बिक्री भी पॉश मशीनों के जरिए अनिवार्य की गई है। सभी दुकानों पर ग्राहकों को जानकारी देने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है कि हर बीयर की बोतल या कैन को स्कैन कर ही बेचा जाए।

यह भी पढ़ें: नोएडा में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या, मीट की दुकान पर दो ग्राहकों के बीच संग्राम

ओवररेटिंग को रोकने के लिए उठाया गया कदम

डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने और ओवररेटिंग को रोकने के लिए सरकार ने यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा को अनिवार्य किया है। यदि किसी दुकान पर यह सुविधा नहीं है तो ग्राहक स्थानीय अधिकारियों या दिए गए नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह पहल ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।