Aarti Time Changed In Vindhyachal Temple: मां विंध्यवासिनी मंदिर में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए विंध्याचल धाम में आरती के समय में बदलाव किया गया है। दूर-दराज से आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
Aarti Time Changed In Vindhyachal Temple: मां विंध्यवासिनी की मंगला आरती के बाद अब शाम और रात की आरती का समय भी बदला जाएगा। शनिवार की शाम पंडा समाज के कार्यालय में हुई आमसभा में तय हुआ कि संध्या आरती शाम 6:30 से 7:30 बजे और शयन आरती रात 11 बजे से 12 बजे होगी। इसका प्रस्ताव विंध्य विकास परिषद को भेज दिया गया है।
डीएम की अध्यक्षता में परिषद की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरती का समय बदलने को लेकर कई दिनों से बैठकों का दौर चल रहा था। तीन दिन पहले मंगला आरती का समय बदलकर सुबह तीन से चार बजे किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि दोनों आरती के समय बदलने का निर्णय आमसभा में हो चुका है। पंडा समाज तथा विंध्य विकास परिषद संयुक्त रूप से बैठक कर इस व्यवस्था को लागू करेगा। यह फैसला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से विंध्य पंडा समाज ने लिया है।
पहले संध्या और शयन आरती के बीच समय कम मिलने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में काफी इंतजार करना पड़ता था। नया नियम लागू होने के बाद संध्या आरती और शयन आरती के बीच 3:30 घंटे का समय दर्शन-पूजन के लिए मिलेगा, जिससे श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।