UP Rains: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे तक चक्रवाती तूफान यागी का असर देखने को मिल सकता है। इस वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश तो कहीं बिजली गिरने की संभावना है।
UP Rains: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह की मानें तो उत्तर प्रदेश में यागी तूफान के असर के चलते गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने के और कई स्थानों पर तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। प्रदेश में कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मिर्जापुर के अदवा बैराज का पानी खोले जाने से जिले के कुछ इलाकों में जमकर तबाही हुई है। कई इलाकों में तो सड़क और पेड़ भी टूटकर बह गए। बाइक की एक एजेंसी में पानी भर जाने से दर्जनों मोटरसाइकिल डूब गईं। आपको बता दें कि अदवा बैराज से 43,329 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बैराज के 5 दरवाजे खोलकर पानी की निकासी की जी रही है।
झमाझम बारिश ने पूर्वांचल के कई जिलों को बाढ़ की चपेट में ला दिया है। 50 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी पांव पसार चुका है। सोनभद्र में भी अच्छी बारिश देखने को मिली है। अब रिहन्द और ओबरा डैम के गेट खोलने पर और भी आफत आ गई। दूसरी ओर घंघरौल और नगवां बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कर्मनाशा नदी उफान पर आ चुकी है।