मिर्जापुर

‘आपके द्वार’ महिला जन सुनवाई, विजया रहाटकर के सामने सीधे सुनी जाएंगी महिलाओं की आवाज

राष्ट्रीय महिला आयोग ‘आपके द्वार’ महिला जन सुनवाई 18 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आयोजित होगी। इसमें अध्यक्ष विजया रहाटकर, डीएम, एसपी और वरिष्ठ अधिकारी महिलाओं से जुड़े लंबित मामलों व शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए भाग लेंगे।

2 min read
राष्ट्रीय महिला आयोग ‘आपके द्वार’ महिला जन सुनवाई 18 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आयोजित होगी।PC: IANS

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी दिशा में अब आयोग ने पहल की है कि महिलाओं की समस्याओं को जमीनी स्तर पर सुना और सुलझाया जाए। इसके तहत राष्ट्रीय महिला आयोग 'आपके द्वार" महिला जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस जन सुनवाई का उद्देश्य महिलाओं से जुड़े लंबित मामलों का समाधान करना और अधिक से अधिक समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करना है।

महिलाओं को मिलेगा मौके पर न्याय

इसी क्रम में 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में ‘महिला जन सुनवाई’ आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर स्वयं मौजूद रहेंगी। जन सुनवाई में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे, ताकि महिलाओं से जुड़े मुद्दों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो सके।

अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विजया रहाटकर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथसमीक्षा बैठक भी करेंगी। इसके अलावा, महिलाओं के लिए पोषण आहार पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिससे महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।

डिजिटल सशक्तिकरण के लिए यशोदा एआई प्रशिक्षण

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए यशोदा एआई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश भर की महिलाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान दिया जाता है। यशोदा एआई कार्यक्रम के अंतर्गत मिर्जापुर में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा मिर्जापुर में 'शी इज ए चेंजमेकर' कार्यक्रम के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी कराए जाएंगे।

'हर समस्या का हल यहीं मिलेगा'

राष्ट्रीय महिला आयोग मिर्जापुर और आसपास के सभी शहरों की महिलाओं से यह आग्रह करता है कि यदि वे किसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित हैं तो इस जन सुनवाई में भाग लेकर अपनी समस्या आयोग तक पहुचाएं। प्रत्येक महिला को त्वरित न्याय मिले इसी उद्देश्य के साथ आयोग आपकी प्रत्येक समस्या के समाधान को खोजने के लिए प्रयासरत रहेगा। सुनवाई में हिस्सा लेने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 7011972862 पर संपर्क किया जा सकता है।

Updated on:
18 Sept 2025 10:51 am
Published on:
18 Sept 2025 08:27 am
Also Read
View All

अगली खबर