विविध भारत

CG bus accident: बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, 2 मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

CG bus accident: : मामा के घर रहकर स्टेशनरी दुकान का करता था संचालन, मृतक के ढाई व 1 वर्ष के हैं दो पुत्र, पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस किया जब्त

2 min read

राजपुर. CG bus accident: बलरामपुर जिले के राजपुर में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के पास यात्री बस की टक्कर (CG bus accident) से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत (Death in road accident) हो गई। मामले में पुलिस ने दुर्घटनाकारी वाहन को जब्त कर चालक पर अपराध दर्ज कर लिया है। हादसे में मृत युवक के 2 मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।


बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत ग्राम दाऊद नगर निवासी अभिषेक गुप्ता पिता हेमंत गुप्ता 33 वर्ष वर्तमान में राजपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ाबगीचा निवासी अपने मामा मनोज गुप्ता के घर में महुआपारा में रह रहा था। वह यहां शारदा स्टेशनरी दुकान का संचालन करता था।

शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे वह अपने दुकान से नगर की ओर स्कूटी क्रमांक सीजी 04 केएक्स 3501 से आ रहा था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के पास अंबिकापुर से रामानुजगंज जा रही सूरज बस क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5552 ने स्कूटी को टक्कर (CG bus accident) मार दी। इससे अभिषेक नीचे गिर गया और बस का पिछला पहिया चढऩे से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना राजपुर पुलिस को दी। इस पर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उठवाकर पीएम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने बस को जब्त कर चालक पर अपराध दर्ज कर लिया है।

मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

इधर मृतक के शव को परिजन अंतिम संस्कार के लिए गृह ग्राम औरंगाबाद ले गए। इस हादसे में मृतक के 2 पुत्रों ढाई वर्षीय वैष्णव व 1 वर्षीय विवान के सिर से पिता का साया छीन गया है।

Published on:
19 Jul 2024 08:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर