विश्‍व की अन्‍य खबरें

NEWS OF THE HOUR: पाक के कश्मीर राग से लेकर एयर स्ट्राइक पर शाह के बयान तक 5 बड़ी खबरें

1- पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का कश्मीर राग 2- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान 3- मसूद अजहर की मौत को लेकर लेकर PAK मीडिया का दावा 4- 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए आज से स्पेशल ट्रेन 5- भगवान शिव के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि की देश भर में धूम  

2 min read
NEWS OF THE HOUR: सफल थी एयर स्ट्राइक से लेकर महबूबा के विवादित बोल तक 5 बड़ी खबरें

1- पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का कश्मीर राग

इमरान खान ने कहा- नोबेल के योग्य नहीं, जो मुद्दा सुलझाए उसे दें

पाकिस्तान में उठ रही है इमरान खान को नोबेल का शांति पुरस्कार देने की मांग

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पहली बार इस मांग पर बयान दिया है

सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि नोबेल पुरस्कार के लिए मैं योग्य नहीं हूं

कश्मीर समस्या के हल से क्षेत्र में शांति और विकास लौटेगा-इमरान

पाक के संसद में नोबेल पुरस्कार की मांग का प्रस्ताव पास होने पर उड़ रहा है मजाक

नोबेल पुरस्कार की मांग नहीं की जाती है, ये काम नोबेल कमेटी करती है

2- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान

रविवार को वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर अहमदाबाद की रैली में बड़ा दावा

शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक में करीब 250 से अधिक आतंकी मारे गए थे

आतंकियों की मौत के आंकड़े पर किसी बड़े नेता ने पहली बार दिया बयान

पहले 200-300 आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही जा रही थी

देश में लगातार हो रही थी आतंकियों की मौत के आंकड़े बताने की मांग

प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी स्ट्राइक पर उठा चुकी हैं सवाल

महबूबा मुफ्ती ने भी वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए थे सवाल

3- मसूद अजहर की मौत को लेकर लेकर PAK मीडिया का दावा

PAK मीडिया ने कहा, ‘जिंदा’ है जैश का प्रमुख आतंकवादी मसूद अजहर

भारतीय मीडिया में चली आतंकी मसूद अजहर की मौत की खबर गलत

मसूद अजहर के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से की खबर की पुष्टि

एक निजी न्यूज चैनल ने भी अजहर की मौत की खबर को झूठा बताया

भारतीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से चलाई थी अजहर की मौत की खबर

मौत की खबर को पाकिस्तान का नया प्रोपेगेंडा होने की जताई थी आशंका

भारत का ध्यान बांटने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है पाक

4- 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए आज से स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने यह कदम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के पांच महीने बाद उठाया

इस टूरिस्ट ट्रेन को 'भारत दर्शन पर्यटन स्कीम' के तहत संचालित किया जाएगा

सात रात और आठ दिन का यह पैकेज चंडीगढ़ से शुरू होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को प्रतिमा का उद्घाटन किया था

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है गुजरात की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'

पीएम ने पटेल की 143वीं जयंती पर प्रतिमा का अनावरण किया था

इस प्रतिमा की उंचाई 182 मीटर है और यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है

5- भगवान शिव के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि की देश भर में धूम

मंदिरों में जुट रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जलाभिषेक पर रहे हैं श्रद्धालु

इस दिन भगवान शिव की आराधना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं

भगवान शिव की आराधना से व्यक्ति को सभी संकटों से मुक्ति मिलती है

इस दिन को 'शिव की महान रात्रि' के रूप में भी जाना जाता है

इस दिन भगवान शिव ने धरती को नष्ट होने से बचाया था, कई ग्रंथों में वर्णन है

इसी दिन रात्रि में भगवान शिव जी का विवाह भी हुआ था

इसलिए दुनियाभर में महाशिवरात्रि की पूरी रात चार प्रहर की पूजा की जाती है

Updated on:
04 Mar 2019 12:13 pm
Published on:
04 Mar 2019 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर