विश्‍व की अन्‍य खबरें

लादेन के बेटे ने संभाली अलकायदा की कमान, टेप में दी धमकी

आतंकी संगठन अलकायदा ने एक ऑडियो टेप जारी कर अमरीका और उसके सहयोगी देशों पर हमले करने की अपील की

2 min read
Aug 15, 2015
osamas son hamza bin laden
वॉशिंगटन। आतंकी संगठन अलकायदा ने एक ऑडियो टेप जारी कर अमरीका और उसके सहयोगी देशों पर हमले करने की अपील की है। वहीं यह दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो टेप अलकायदा के पूर्व चीफ ओसामा बिन लादेन के बेटे हम्जा बिन लादेन का है। माना जा रहा है कि ओसामा के बाद 24 साल के हमजा को संगठन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ऑडियो मैसेज इस साल जून में रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन इसे अब जारी किया गया।



आतंकी संगठन अलकायदा ने ही अमरीका में 9/11 की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद अमरीका ने अपने विशेष अभियान में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। वहीं माना जा रहा है कि अल कायदा ने इस संदेश के जरिए हम्जा बिन लादेन को संगठन का आधिकारिक सदस्य बताने की कोशिश है। अल कायदा समर्थकों की ओर से टि्वटर पर शेयर किए गए इस ऑडियो संदेश में हमजा बिन लादेन ने अमरीका और उसके सहयोगी देशों पर हमले की अपील की है।





2 मई 2011 को 9-11 हमले के मास्टर माइंड ओसामा बिन लादेन को अमरीका के सील कमांडोज की टीम ने पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था। उसकी मौत के बाद परिवार और अल कायदा के सीनियर मेंबर्स को लिखे गए लेटर्स सामने आए थे। सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर्स का दावा था कि ओसामा अपने बेटे को आतंकी ट्रेनिंग दिलवा रहा था। हालांकि हम्जा बिन लादेन कहां है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि उनकी उम्र 20-30 के बीच की है। अल कायदा की वेब साइट पर जारी संदेश में हम्जा बिन लादेन ने अफगानिस्तान, इराकऔर गजा में अपने समर्थकों से अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस और इजरायल के खिलाफ जिहाद की अपील की है।


Published on:
15 Aug 2015 01:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर