Moradabad Railway News: बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण रेलवे पुलों को खतरा बना हुआ है। इसलिए कई ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है। मुरादाबाद पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट हो रही है। उधर, रेलवे 22 से कांवड़ स्पेशल शुरू कर रहा है।
Moradabad Railway News Today: मुरादाबाद-लखनऊ रेलखंड पर बरेली-शाहजहांपुर के बीच रेलवे पुलों पर नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ। इस कारण ट्रेनें धीमी गति से चलाई जा रही हैं। रविवार को राजधानी, वंदेभारत, डबल डेकर एक्सप्रेस भी मुरादाबाद स्टेशन पर लेट पहुंचीं। पूरे दिन में 12 से ज्यादा ट्रेनों के यात्री देरी के कारण परेशान रहे। (12584) लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस का मुरादाबाद पहुंचने का समय सुबह 9:39 बजे है। रविवार को यह ट्रेन दोपहर 12 बजे मुरादाबाद पहुंची।
दो घंटे 40 मिनट की देरी के कारण कई यात्रियों ने एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की। आनंदविहार से लखनऊ के लिए वापसी में यह ट्रेन चार घंटे लेट हो गई। मुरादाबाद स्टेशन पर शाम 4:50 बजे की बजाय रात 8:50 बजे पहुंची। इसी तरह सरयू यमुना एक्सप्रेस, कामख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनें तीन से पांच घंटे की देरी से मुरादाबाद पहुंचीं। डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि पीतांबरपुर-रोजा सेक्शन में विभिन्न पुलों पर नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा जा रहा है। समय पालन के साथ सुरक्षित संचालन को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में रेलवे ने बरेली-ऋषिकेश, लखनऊ-ऋषिकेश के बीच कांवड़ विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। 04372/71 योगनगरी ऋषिकेश-लखनऊ विशेष अनारक्षित ट्रेन का संचालन आठ अगस्त से और 04370/69 का संचालन तीन अगस्त से अगले आदेश तक किया जाएगा। इन ट्रेनों की विस्तृत समय सारणी जल्द जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा बरेली-दिल्ली रूट पर यात्रियों के दबाव को देखते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान बरेली-दिल्ली-बरेली विशेष ट्रेन को कांकाठेर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
04303 बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन शाम 5:17 बजे बरेली से चलने के बाद रात 2:47 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 04304 दिल्ली-बरेली पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन दिल्ली से रात 11:50 बजे चलने के बाद मुरादाबाद से वाया चंदौसी-आंवला होते हुए अगले दिन सुबह 9:37 बजे बरेली आएगी।