Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में पुलिस की पिटाई से एक युवक की हालत बिगड़ गई। मामला ठाकुरद्वारा थाने का है। पुलिस ने बाइक चोरी के शक में पकड़े दो युवकों को थाने में थर्ड डिग्री दी। जिससे इनमें से एक युवक की हालत बिगड़ गई।
Moradabad News Today: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाने में बाइक चोरी के शक में दो युवकों से थर्ड डिग्री के आरोप में दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। युवकों को एक कमरे में बंद कर जमकर पीटा गया। मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली में बाइक चोरी के संदेह में हिरासत में लिए गए दो युवकों को थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आया है। घटना में शामिल सिपाही इमरान और गुलशन को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर दोनों पुलिसकर्मियों समेत कुल छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि सिपाही इमरान और गुलशन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।