मुरादाबाद

UP News: स्कूल की संपत्ति हड़पने का मामला, प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

UP News: यूपी के मुरादाबाद में कंपोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार को विद्यालय की संपत्ति जैसे पेड़ों की कटाई और कृषि भूमि की फसल की अवैध बिक्री के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

2 min read
सस्पेंड (Photo Patrika)

Acting headmaster suspended in UP: मुरादाबाद जिले के गक्खरपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर विद्यालय परिसर में लगे पेड़ों को अवैध रूप से काटकर बेचने और कृषि भूमि पर उगाई गई फसल को निजी लाभ के लिए बेचने का आरोप है। यह मामला तब सामने आया जब गांव के प्रधान ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की।

जिला प्रशासन ने बनाई जांच समिति

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की। इस टीम में खंड शिक्षा अधिकारी वेगीश गोयल और जिला समन्वयक मिड डे मील योजना अखिलेश कुमार को शामिल किया गया। टीम को मौके पर जाकर जांच करने और तथ्यों की पुष्टि करने का निर्देश दिया गया।

शिकायतकर्ता ने दिए सबूत, आरोपी नहीं दे सका जवाब

जांच टीम जब विद्यालय पहुंची तो शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान ने पेड़ कटाई के फोटो और अन्य सबूत दिखाए। इन सबूतों पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार कोई भी स्पष्ट जवाब या प्रमाण नहीं दे सके। इससे जांच टीम को आरोपों की पुष्टि हुई।

आरोप साबित होने पर निलंबन की कार्रवाई

जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार को निलंबित कर दिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आगे की कठोर अनुशासनात्मक प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है।

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

इस मामले के सामने आने और कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने सभी विद्यालयों को चेतावनी दी है कि स्कूल की संपत्ति से जुड़ी किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Updated on:
21 Jun 2025 08:20 am
Published on:
21 Jun 2025 08:19 am
Also Read
View All

अगली खबर