25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राह्मण विधायकों की बैठक से BJP में मचा सियासी तूफान, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने दिखाई सख्ती, दी कड़ी चेतावनी

UP Politics: उत्तर प्रदेश में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने नाराजगी जताते हुए इसे पार्टी अनुशासन के खिलाफ बताया और भविष्य में ऐसी किसी भी गतिविधि को दोहराने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

2 min read
Google source verification
bjp brahmin mla meeting row pankaj chaudhary warning up politics

ब्राह्मण विधायकों की बैठक से BJP में मचा सियासी तूफान | Image Source - X/@IANS

BJP meeting pankaj chaudhary:उत्तर प्रदेश में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की एक बैठक ने पार्टी के अंदर सियासी हलचल तेज कर दी है। इस बैठक को लेकर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी खासे नाराज नजर आए। उन्होंने इसे पार्टी की विचारधारा और अनुशासन के विपरीत बताते हुए बैठक में शामिल सभी विधायकों को स्पष्ट संदेश दिया कि भविष्य में इस तरह की कोई भी गतिविधि दोहराई नहीं जानी चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष ने विधायकों की लगाई ‘क्लास’

पंकज चौधरी ने बिना किसी विधायक का नाम लिए बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों को सख्त सलाह के साथ चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह की नकारात्मक या वर्ग विशेष की राजनीति को बढ़ावा नहीं देती। पार्टी की पहचान विचारधारा, सिद्धांत और समावेशी राजनीति से है, न कि किसी परिवार या समाज विशेष के आधार पर।

भाजपा की विचारधारा से भटकाव बर्दाश्त नहीं

प्रदेश अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा अपने संविधान और आदर्शों से समझौता नहीं कर सकती। उन्होंने विधायकों को आगाह किया कि इस तरह की गतिविधियां समाज में गलत संदेश देती हैं और पार्टी की सर्वसमावेशी छवि को नुकसान पहुंचाती हैं। भविष्य में यदि किसी भी जनप्रतिनिधि ने ऐसा किया, तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा।

विधानसभा सत्र के दौरान हुए विशेष भोज पर भी जताई नाराजगी

पंकज चौधरी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष भोज आयोजित किया गया था, जिसमें अपने समाज को लेकर चर्चा की गई। इस मामले में विधायकों से बातचीत कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह की गतिविधियां भाजपा की राजनीतिक संस्कृति के अनुरूप नहीं हैं। सभी से सतर्क और अलर्ट रहने को कहा गया है।

विपक्ष की जाति राजनीति पर साधा निशाना

प्रदेश अध्यक्ष ने सपा, बसपा और कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि प्रदेश में जाति और पहचान की राजनीति करने वाले दल तेजी से अप्रासंगिक होते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी राजनीति और राष्ट्रवाद के सामने ऐसी राजनीति दम तोड़ रही है। भाजपा ने सामाजिक न्याय, सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी राजनीति को मजबूती से स्थापित किया है।

भाजपा का विकास मॉडल बनाम पुरानी राजनीति

पंकज चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य बदल चुका है। भाजपा के विकास मॉडल ने उन दलों को पीछे छोड़ दिया है, जो दशकों से जाति आधारित राजनीति करते आए हैं। यही कारण है कि ऐसे दल अब भाजपा के खिलाफ नकारात्मक नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

पार्टी अनुशासन और मर्यादा का संदेश

प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों को पार्टी की मर्यादा और अनुशासन में रहकर काम करना होगा। किसी भी तरह की वर्ग या पहचान आधारित राजनीति से दूरी बनाना जरूरी है। भाजपा अपने मजबूत नेतृत्व के साथ व्यापक राजनीतिक सहमति और समावेशी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग