Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में स्टेनो की घूसखोरी की गाज ठाकुरद्वारा की एसडीएम मनी अरोड़ा पर भी गिरी है। डीएम अनुज सिंह ने एसडीएम मनी अरोड़ा से ठाकुरद्वारा एसडीएम की कुर्सी छीन ली है। उन्हें नई पोस्टिंग भी फिलहाल नहीं दी गई है।
Moradabad News Today: मुरादाबाद डीएम ने किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार ठाकुरद्वारा एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा को निलंबित कर दिया है। वहीं एसडीएम मनी अरोड़ा को हटाकर उनके स्थान पर एसीएम प्रथम प्रीति सिंह को तैनात किया है। माना जा रहा है कि रिश्वतकांड में ही एसडीएम को हटाया है। उन्हें अभी नई तैनाती भी नहीं दी गई है।
वहीं रिश्वत लेने के आरोपी स्टेनो को जेल भेजने के बाद बरेली विजिलेंस की टीम मंगलवार को जांच के लिए ठाकुरद्वारा पहुंची। टीम में शामिल निरीक्षकों ने एसडीएम मनी अरोड़ा और कार्यालय के कर्मचारियों से रिश्वत के मामले में बयान दर्ज किए। रिश्वतखोर स्टेनो के कंप्यूटर को भी चेक किया।
बरेली की विजिलेंस टीम ने शनिवार को एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा को करनपुर के किसान से कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि घोषित कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में स्टेनो के खिलाफ बरेली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी को जेल भेजने के बाद विजिलेंस के निरीक्षक अनिल कुमार की टीम मंगलवार को ठाकुरद्वारा पहुंची। निरीक्षक ने सबसे पहले एसडीएम मनी अरोड़ा से उनके कार्यालय में करीब एक घंटे तक पूछताछ की और बयान दर्ज किए। इसके बाद विजिलेंस निरीक्षक ने नायब नाजिर अतुल वर्मा के बयान भी दर्ज किए। स्टेनो के कार्यालय का भी निरीक्षण किया और उसके कंप्यूटर को खंगाला।