Moradabad News: चालान का भुगतान न करने वाले 50 बाइक चालकों के लाइसेंस और उनके वाहनों के पंजीकरण निलंबित कर दिए गए हैं। संभागीय परिवहन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन सभी लाइसेंस धारकों पर 10-10 चालान बकाया थे।
Action taken against 50 bike riders in Moradabad: यदि आपने अपने दोपहिया या चार पहिया वाहन का कोई लंबित चालान भुगतान नहीं किया है, तो सावधान हो जाएं। शुक्रवार को संभागीय परिवहन शाखा के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (डीटीआई) में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम ने जानकारी दी कि एसपी ट्रैफिक की रिपोर्ट के आधार पर 50 बाइक सवारों के लाइसेंस और वाहन पंजीकरण निलंबित कर दिए गए हैं।
एसपी ट्रैफिक द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि इन सभी बाइक चालकों ने 10-10 चालानों का भुगतान नहीं किया था। अधिकारियों ने वाहन चालकों को सतर्क रहने और अपने मोबाइल इनबॉक्स की जांच करने की सलाह दी है, ताकि चालान संबंधी कोई भी सूचना छूट न जाए। यदि चालान भुगतान में देरी हुई तो लाइसेंस और वाहन पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।