Moradabad News: मुरादाबाद से आकाश पाल को दोबारा जिलाध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं बड़े कपड़ा व्यापारी गिरीश भंडूला को महानगर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
Moradabad News: रविवार को भाजपा हाईकमान द्वारा मुरादाबाद समेत कई अन्य जिलों में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया। मुरादाबाद से आकाश पाल को दोबारा जिलाध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं बड़े कपड़ा व्यापारी गिरीश भंडूला को महानगर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
आकाश पाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे द्वारा जिले में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी। कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने के लिए दोबारा जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
उधर, गिरीश भंडूला को महानगर अध्यक्ष बनाया गया है। वह लंबे समय से वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए मजबूती से काम कर रहे थे। अनुभव और नेतृत्व क्षमता के आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। गिरीश भंडूला जिले के बड़े कपड़ा व्यापारियों में से एक हैं।