UP Weather Tomorrow: मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिखाई देगा। जिसके कारण यूपी में भी ठंड बढ़ेगी। यूपी के मुरादाबाद समेत कई जिलों में कल घना कोहरा छाने की संभावना है।
UP Weather Tomorrow: यूपी में एक बार फिर ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम साफ और शुष्क हो गया है, लेकिन कल 31 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के करीब 55 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। पहाड़ों से आ रही उत्तरी-पछुआ हवा से अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है। मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर जिलों में कल घना कोहरा छाने की संभावना है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 31 दिसंबर को मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है। मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, मऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर रायबरेली, बिजनौर और अमेठी में भी घने कोहरे के आसार हैं।