मुरादाबाद

Sambhal Violence: संभल हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 73 उपद्रवी भेजे गए जेल

Sambhal Violence: यूपी के संभल हिंसा का एक और आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पर पथराव, मैगजीन और कारतूस लूटने का युवक पर आरोप है। हिंसा में अब तक 73 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

less than 1 minute read
Sambhal Violence: संभल हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार..

Sambhal Violence News: संभल हिंसा में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जानकारी होने पर उन्होंने हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा तिराहा पर पुलिस पर पथराव कर उनके वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। संभल हिंसा (Sambhal Violence) में अब तक पुलिस 73 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

आरोपी ने पूछताछ में बताई ये बात

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जो हिंसा हुई थी। उस हिंसा में सुहेल अपने साथी दीपा सराय निवासी शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन, सुबहान उर्फ मुन्ना व जब्बार के साथ नखासा तिराहा पहुंचा था। वहां पत्थरबाजी, फायरिंग, लूट और आगजनी के बाद हिंदूपुरा खेड़ा पहुंच गए थे। वहां भी पुलिस पर हमला किया था। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसको बताया गया था कि हमारे धर्म से जुड़ा मामला है। इसलिए हमला करना है।

Also Read
View All

अगली खबर