मुरादाबाद

Moradabad News: कार से छात्राओं को कुचलने वाला एक और आरोपी अरेस्ट, दरोगा का बेटा फरार

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में छेड़खानी का विरोध करने पर कार से टक्कर मारने के मामले में एक और आरोपी अरेस्ट किया गया है। इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुछ और धाराएं जोड़ी हैं।

less than 1 minute read
Moradabad News: कार से छात्राओं को कुचलने वाला एक और आरोपी अरेस्ट..

Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद में छेड़खानी के विरोध पर स्कूली छात्राओं पर कार चढ़ाने के आरोपी रेलवे ठेकेदार के बेटे यश सिरोही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर SSP सतपाल अंतिल ने सिविल लाइंस एसएचओ को कड़ी फटकार लगाई।

सामूहिक छेड़खानी सहित अन्य धाराएं बढ़ाई

रामगंगा विहार में छेड़खानी का विरोध करने पर छह छात्राओं को कार से कुचलने के मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक छेड़खानी सहित अन्य धाराएं बढ़ा दी हैं। आरोपी दिव्यांशु दरोगा का बेटा है। इस मामले में विवेचक कुलदीप राणा ने नाबालिग छात्राओं का बयान दर्ज करने के बाद उसी आधार पर धारा 77, 78 और 79 बढ़ा दी है। बढ़ी हुई धाराओं का अर्थ यह है कि आरोपियों ने छात्राओं का पीछा कर सामूहिक छेड़खानी की। बगैर अनुमति तस्वीरे खींचने की कोशिश की। इस मामले में पॉक्सो एक्ट पहले ही लगाया गया था।

Published on:
19 Feb 2025 07:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर