मुरादाबाद

Moradabad News: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने मुरादाबाद सांसद को सौंपा ज्ञापन

Moradabad News: अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश जनपद शाखा मुरादाबाद जिलाध्यक्ष सय्यद अफजल अली एवं जिला मंत्री हेमंत चौधरी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुरादाबाद लोकसभा सांसद कुंवरानी रुचि वीरा को एक ज्ञापन दिया गया।

less than 1 minute read
Moradabad News: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने मुरादाबाद सांसद को सौंपा ज्ञापन..

Moradabad News Today: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सन्दीप बडोला ने कहा कि 1 जनवरी 2004 को केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था को लागू कर देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा पूंजीपतियों के हवाले किया गयाI

जो पूर्णतः असंवैधानिक है। जिलाअध्यक्ष अफ़ज़ल अली ने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत सेवानिवृत होने वाले शिक्षक कर्मचारी आज आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैंI पुरानी पेंशन में देश के कार्मिकों एवं देश की अर्थव्यवस्था का हित निहित है। जिला महामंत्री हेमंत चौधरी ने पुरानी पेंशन बाली के मुद्दे को सदन में उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन कार्मिकों का संवैधानिक अधिकार जो उसे लंबी विभागीय सेवा की ऐवज में दिया जाता है।

लोकसभा सांसद कुंवरानी रूचि वीरा ने कहा कि हमारी पार्टी पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर गंभीर है विगत संसद सत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा सदन में उठाया गया। आगामी सत्र मेरे द्वारा भी उठाया जायेगा।

Also Read
View All

अगली खबर