Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद की राजकीय लाइब्रेरी में लव जिहाद की पाठशाला चलाने के आरोपी शिक्षा विभाग के सीनियर क्लर्क सैय्यद आसिफ को सस्पेंड कर दिया गया है। मुरादाबाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जेडी माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार द्विवेदी को मामले में जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
Moradabad News Today: मुरादाबाद जिले में शिक्षा विभाग की लाइब्रेरी में हिंदू छात्राओं का ब्रेनवाश करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बराबर में बनी लाइब्रेरी में 6 महीने से लाइब्रेरियन का कार्यभार देख रहा डीआइओएस कार्यालय के सीनियर क्लर्क सैय्यद आसिफ हिंदू छात्राओं का ब्रेनवाश करता है। उन्हें मुस्लिम युवकों से बातचीत के लिए प्रेरित करता था।
मुरादाबाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शिकायत मिलने पर आरोपी को लाइब्रेरी से हटाने के साथ ही मूल पद पर भेजने का आदेश दिया। लिहाजा उसे लाइब्रेरी से हटा दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) के अधीन संचालित लाइब्रेरी में छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी के लिए आते हैं।
छात्राओं का आरोप है कि वह अक्सर मुस्लिम धर्म के बारे में बात करता है। मुस्लिम लड़कों से दोस्ती करने के लिए प्रेरित करता है। बाहरी मुस्लिम युवाओं का लाइब्रेरी में आना-जाना रहता है। उनसे दोस्ती करने वाली छात्राओं को बातचीत करने के लिए बैठने का पूरा मौका देता है। परेशान होकर कुछ छात्राओं ने जिलाधिकारी अनुज सिंह से लिखित शिकायत की थी।