Bhupendra Chaudhary News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ संदेश दिया कि मतांतरण के मामलों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है और आस्था से जुड़े विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि यह शांतिपूर्वक और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो।
Bhupendra Chaudhary strong message to those who convert: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने मतांतरण कराने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ किया कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर है। एनजीओ और ट्रस्ट की आड़ में चल रहे ऐसे गिरोहों को लगातार बेनकाब किया जा रहा है। उन्होंने खास तौर पर छांगुर जैसे लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि इन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
कांवड़ यात्रा को लेकर भूपेन्द्र चौधरी ने विपक्ष, विशेष रूप से समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाता था और रोकने के प्रयास होते थे। जबकि भाजपा सरकार इस यात्रा को सम्मान और सुरक्षा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश के बहुसंख्यक समाज की आस्था से जुड़ी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार इसे शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए संकल्पित है।
भाजपा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों से अपील की कि वे कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक विषयों पर राजनीति न करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आस्था, परंपरा और विरासत को सहेजने का काम कर रही है, और इसमें किसी भी प्रकार की राजनीतिक बाधा को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सावन माह में मांस और मदिरा की दुकानों को लेकर उठे विवाद पर भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस दौरान संयम बरतते हैं और मांसाहार से दूर रहते हैं। ऐसे में व्यापारियों को भी सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी एक्ट के तहत भी दुकानदारों को अपनी पहचान स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करनी चाहिए।