मुरादाबाद

Moradabad University: मुरादाबाद यूनिवर्सिटी के लेआउट में बदलाव, मेरठ की कंपनी करेगी भवन का निर्माण

Moradabad University Update: यूपी के मुरादाबाद में तैयार होने वाली यूनिवर्सिटी के लेआउट में बदलाव किया गया है। इसकी रिपोर्ट लोनिवि ने भेज दी है। अधिकारियों ने बताया कि विवि के निर्माण को मेरठ की कंपनी तैयार करेगी।

less than 1 minute read
Moradabad University Update

Moradabad University Update News: मुरादाबाद जिले में बनने वाली राज्य विश्वविद्यालय की चहारदीवारी के पिलर लगाने के बाद लेआउट को संशोधित किया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने संशोधित ले आउट की रिपोर्ट क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। वहीं, मंडलायुक्त के निर्देश पर लोनिवि के अभियंता अगस्त से यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य तेजी से करने के लिए तैयार हो गए हैं।

मुरादाबाद के रामगंगा पार हरदासपुर में गुरु जंभेश्वर राज्य विश्वविद्यालय की जमीन को घेरने के लिए पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने एक सप्ताह में चारों तरफ पिलर लगा दिए। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने पूरी जमीन का सर्वे कर संशोधित एवं फाइनल लेआउट तैयार किया है।

अधिशासी अभियंता आरबी सिंह का कहना है कि ले आउट की रिपोर्ट क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. संध्या रानी को भेज दी गई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर पर्यावरण, वन विभाग, स्थानीय निकाय सहित अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाणपत्र लिया जाएगा।

शासन ने उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को रिसीवर नामित किया है। विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ की भूमि निर्धारित है। इसमें ढाई एकड़ जमीन चार किसानों की है। बाकी जमीन सरकारी है। शिक्षा विभाग ने एक किसान की जमीन की रजिस्ट्री करा ली है। रजिस्ट्री की डीड बनाकर न्याय विभाग को भेजी गई है। जमीन खरीद के लिए शासन ने नौ करोड़ रुपये दिए थे।

पीडब्ल्यूडी ने राज्य विश्वविद्यालय के लिए 299 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा था। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद 121.33 करोड़ का टेंडर पास हो गया। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आरबी सिंह का कहना है कि डिजायन और अन्य कार्यों को जोड़ने पर फिलहाल लागत 169.58 करोड़ आ रही है।

Also Read
View All

अगली खबर