Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हुड़दंग मचाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने समय रहते उनकी गतिविधियों को रोक दिया। साथ ही चेतावनी भी दी।
Moradabad News Today: मुरादाबाद में गणतंत्र दिवस के नाम पर हुड़दंग कर रहे लोगो को पुलिस ने रोका। इसके बाद डीजे डीजे बंद कराकर चेतावनी देकर छोड़ दिया। यह लोग न केवल सड़क को जाम कर रहे थे, बल्कि पूरी तरह से यातायात व्यवस्था में अवरोध डाल रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हुड़दंग मचाने वाले लोगों को वहां से हटा दिया।
आपको बताते चलें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हुड़दंग मचाने की कोशिश की। भारतीय किसान यूनियन द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान थाना सिविल लाइन्स इलाके में जिला अस्पताल के पास कुछ लोग तेज आवाज में डीजे बजाते हुए बाइक पर अधिक संख्या में सवार होकर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा कि इस तरह की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।