मुरादाबाद

CM योगी बोले- जुमा 52 तो होली एक, संभल CO ने ठीक कहा, पुलिस अफसर हैं पहलवान – Anuj Chaudhary News

Anuj Chaudhary News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज हर सप्ताह पड़ती है। स्थगित भी हो सकती है कोई बाध्यकारी तो है नहीं।

less than 1 minute read
Anuj Chaudhary News: CM योगी बोले- जुमा 52 तो होली एक, संभल CO ने ठीक कहा, पुलिस अफसर हैं पहलवान..

Sambhal Anuj Chaudhary News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी ने संभल CO अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary News) का खुलकर समर्थन किया है। CM योगी ने कहा- जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है। अर्जुन अवार्डी है। पूर्व ओलंपियन रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है।

सीएम ने किया सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary News) का समर्थन

संभल सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary News) ने होली और जुमे की नमाज को लेकर एक ऐसा बयान दिया कि उनके बयान से यूपी ही नहीं देश की राजनीति में हलचल आ गई। अब संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक न्यूज एजेंसी में सीएम योगी ने बात करते हुए सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary News) के होली वाले बयान का समर्थन किया है।

कही ये बात

संभल सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary News) के 52 जुमे और एक होली वाले बयान पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, "होली के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है और होली साल में एक बार आती है। यही कहा गया है और प्यार से समझाया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर