मुरादाबाद

UP Weather News: यूपी में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, सुबह-शाम घने कोहरे का अलर्ट, पछुआ ने पकड़ा जोर

UP Weather News: यूपी में मौसम सर्दी का एहसास कराने लगा है। रात में कई शहरों का तापमान 11.8 डिग्री तक पहुंच गया है। यूपी के कई जिलों में बुधवार की रात सबसे सर्द रही। सुबह कोहरे और धुंध की वजह से कई इलाकों में दृश्यता भी घट गई।

less than 1 minute read

UP Weather Update: यूपी में नवंबर की ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है और दिसंबर में इसका असर और बढ़ने वाला है। अधिकतम-न्यूनतम तापमान दोनों ही औसत से नीचे आ गए हैं। जिससे दिन और रात दोनों समय ठंड का अहसास हो रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो औसत से दशमलव शून्य सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान भी 14.1 डिग्री होने के चलते औसत से दशमलव शून्य दो डिग्री सेल्सियस कर रहा। बीते पांच दिन में न्यूनतम तापमान निरंतर 15 डिग्री सेल्सियस से कम रिकार्ड हुआ है।

बता दें कि प्रदेश में ठंड का कहर दिखने लगा है। शाम होते ही ठिठुरन महसूस होने लगती है। कोहरे की चादर शहर के अपनी चपेट में ले लेती है। मौसम विभाग का कहना है कि अब ठंड लगातार बढ़ रही हैI सुबह-शाम में तो सर्दी महसूस हो रही है बल्कि अब दिन में भी लोगों को सर्दी का एहसास होने लगेगा। जैसे-जैसे नवंबर के आखिरी दिन आते जाएंगे और दिसंबर का प्रारंभ हो जाएगा, मौसम में और अधिक ठंडक महसूस होने लगेगी।

Also Read
View All
UP Weather: यूपी में अगले 24 घंटे में तेजी से गिरेगा तापमान, शीतलहर से बढ़ेगी सर्दी; कई जिलों में IMD का अलर्ट जारी

देवर संग अवैध संबंध का खूनी अंजाम: पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, प्यार को बचाने के लिए चली ये चाल

कहां चले गए पापा… रोती-बिलखती बेटियां पूछ रहीं मां-दादी से ये सवाल; मुरादाबाद BLO सर्वेश सिंह की मौत ने हिला दिया पूरा गांव

‘सिर्फ काम का प्रेशर नहीं….राजनीतिक पार्टियों का भी दबाव, फूट-फूटकर रोते BLO की वीडियो पर लोगों ने क्या-क्या लिखा?

मैं जीना तो चाहता हूं पर क्या करूं… 4 बेटियों का ख्याल रखना; मुरादाबाद के BLO वीडियो में फूट-फूटकर रोते आए नजर

अगली खबर