Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में राज्य विश्वविद्यालय बनाने का काम शुरू हो गया है। हरदासपुर में तैयार होने वाले भवन के लिए जमीन आवंटित होने के बाद अधिकारियों ने वहां का दौरा किया। इसके साथ ही चाहरदीवारी बनाने का काम शुरू हो गया है।
Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद के हरदासपुर स्थित राज्य यूनिवर्सिटी की बाउंड्री के लिए पिलर तैयार किए जा रहे हैं। एक सप्ताह में बाउंड्री पिलरों से घेर दी जाएगी। इसी के साथ कंसल्टेंसी टीम ब्लू प्रिंट तैयार कर लोनिवि को सौंपेगी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग निर्माण कार्य शुरू कर देगा।
लोक निर्माण विभाग की टीम ने शिक्षा और राजस्व के कर्मचारियों को लेकर रविवार को हरदासपुर रामगंगा पार स्थित यूनिवर्सिटी स्थल का जायजा लिया। लेखपालों द्वारा बताई गई जमीन पर जेसीबी के माध्यम से चिह्न बनाने का काम शुरू हो गया है।
अभी यूनिवर्सिटी की बाउंड्री के लिए पिलर लगाए जा रहे हैं, ताकि यूनिवर्सिटी की जमीन पर कोई कब्जा न कर सके। इसके साथ कंसल्टेंसी टीम सर्वे के अनुसार यूनिवर्सिटी का ब्लू प्रिंट तैयार करने में लगी है। ब्लू प्रिंट तैयार होने के बाद उसे लोनिवि के अभियंताओं को सौंपा जाएगा।
अभियंताओं की राय लेने के बाद उसमें आंशिक फेरबदल भी किया जा सकता है। ब्लू प्रिंट पर मोहर लगने के बाद यूनिवर्सिटी का काम ठेकेदार के माध्यम से कराया जाएगा। यूनिवर्सिटी का ठेका मेरठ स्थित आरसीसी डेवलपर कंपनी को मिला है। 209 करोड़ में कंपनी यूनिवर्सिटी के लिए भवन बनाने का काम करेगी।