MP Ruchi Veera In Moradabad: यूपी के मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा कि अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वालों को सम्मानित करना डेमोक्रेसी के लिए शर्मनाक है। अतीक और उनके भाई अशरफ की हत्या किन परिस्थतियों में हुई ये किसी से छिपा नहीं है।
MP Ruchi Veera In Moradabad: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस के उन पुलिसकर्मियों को वीरता पदक दिया गया जिन्होंने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर किया था। इस पर मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा ने सवाल उठा दिए हैं। रुचि वीरा ने कहा कि अतीक अहमद बेटे के एनकाउंटर करने वालों को पुरस्कार दिया जाना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। वहीं उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधा।
मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा ने माफिया अतीक अहमद के बेटे केन काउंटर पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि पुलिस एनकाउंटर किस तरह करती है। अतीक अहमद बेटे के एनकाउंटर करने वालों को पुरस्कार दिया जाना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।
रुचि वीरा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि प्रयागराज में अतीक और उनके भाई अशरफ की हत्या किन परिस्थितियों में हुई यह किसी से छिपा नहीं है। सांसद ने कहा कि सैकड़ों पुलिसकर्मियों के बीच अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिसकर्मियों ने कोई अच्छा काम किया होता तो सम्मानित करने की बात समझ में आती, लेकिन यहां सभी जानते हैं कि एनकाउंटर किस तरह किए जाते हैं। सरकार को समझ लेना चाहिए कि बुलडोजर नीति अब नहीं चलेगी।