मुरादाबाद

Lohri 2025: लोहड़ी और मकर संक्रांति की खरीदारी को उमड़ने लगी भीड़, खरीदारी का दौर शुरू

Lohri 2025: लोहड़ी और मकर संक्रांति के नजदीक आने पर बाजार में रौनक बढ़ गई है। नव विवाहिताएं लहंगे, चुनरी, शरारा और जेवरात की खरीदारी कर रही हैं।

less than 1 minute read
Lohri 2025: लोहड़ी और मकर संक्रांति की खरीदारी को उमड़ने लगी भीड़..

Lohri 2025: 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 को मकर संक्रांति है। इस अवसर पर मूंगफली, गजक, रेबड़ी और तिल से बने सामान की खरीदारी शुरू हो गई है। लोहड़ी पर अग्नि को मूंगफली, मक्का की खीलें और रेबड़ी का भोग लगता है। इसी का प्रसाद वितरित किया जाता है। यह प्रसाद मोहल्ले और रिश्तेदारों के घर भी भिजवाया जाता है।

गजक सहित तिल से बने सामान की खरीदारी

संक्रांति को तिल से बने सामान का ही दान किया जाता है। इसकी खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी रहती है। इस भीड़ से बचने के लिए लोगों ने अभी से बाजार पहुंचकर मूंगफली, रेबड़ी, खीलें, गजक सहित तिल से बने सामान की खरीदारी शुरू कर दी है।

दामों में हुआ इजाफा

ग्राहकों की आमद देखते हुए दुकानदारों ने इनके दामों में भी मामूली इजाफा कर दिया है। दुकानदारों ने बताया अभी तक गजक 300 से 650 रुपये किलो बिक रही थी। अब यह 330 से 800 रुपये किलो। मूंगफली जो अब तक 130-140 रुपये किलो बिक रहीं थीं। अब 140 से 160 रुपये किलो, रेबड़ी 300 और 350 से बढ़कर 350 से 400 रुपये और खीलें 260 से 300 रुपये किलो तक बिक रहीं हैं।

Also Read
View All
यूपी में मौत वाला ढाबा: नशीला खाना खिलाकर ड्राइवरों को लूटा, एक की गई जान; वेटर की खौफनाक साजिश

सॉरी बोल… नहीं तो जान जाएगी: मुरादाबाद में दोस्तों की हैवानियत, 21 वर्षीय प्रिंस को पीटा, सीने पर सटाकर मार दी गोली

पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

मुरादाबाद में एटीएम लूट गैंग का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, रिटायर्ड फौजी सहित 5 अरेस्ट

अगली खबर