UP Rains News: पश्चिम बंगाल से यूपी की ओर बढ़ रहे “यागी” तूफान का असर अब उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ने की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन यानी 48 घंटे तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
UP Rains Alert Today: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान “यागी” का असर अब उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 अगले घंटे प्रदेश के लिए भारी हैं। इस दौरान 26 से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उसमें प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, चित्रकूट, कानपुर, कानपुर देहात, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बिजनौर और रामपुर शामिल हैं। इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।