मुरादाबाद

मुरादाबाद में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर लगाया जाम

Moradabad News: गाजियाबाद के वकीलों के साथ हुई घटना के बाद अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर प्रदेश भर में अधिवक्ता गाजियाबाद पुलिस और जिला न्यायाधीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

less than 1 minute read
मुरादाबाद में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन..

Moradabad News In Hindi: यूपी के मुरादाबाद में बड़ी संख्या में अधिवक्ता इकट्ठा होकर गाजियाबाद पुलिस हाय-हाय ओर जिला न्यायाधीश हाय-हाय के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। गाजियाबाद के वकीलों के साथ हुई घटना के बाद अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर प्रदेश भर में अधिवक्ता गाजियाबाद पुलिस और जिला न्यायाधीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं इसी बीच मुरादाबाद के डिप्टी गंज चौराहे पर पहुंचकर रोड जामकर कर सभी अधिवक्ता बैठ गए। गाजियाबाद न्यायालय में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, जिला न्यायाधीश से अधिवक्ताओं से माफी मांगने की बात कही। विरोध प्रदर्शन के समय भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Also Read
View All

अगली खबर