मुरादाबाद

मुरादाबाद पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा की, बोले- उपलब्ध कराएं दवाएं – Moradabad News

Moradabad News: यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे हैं। उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियो की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा की। इसके बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिले।

less than 1 minute read
Moradabad News: मुरादाबाद पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक..

Moradabad News Today: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह से स्वास्थ्य उप केंद्रों की जानकारी ली।

अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

मुख्य चिकित्साधिकारी से आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र पर दवा उपलब्ध न करा पाने में कमी पर नाराजगी जताई। जांच की जानकारी ली। उन्होंने 324 स्वास्थ्य केंद्र के क्रियान्वयन व स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित कराने के लिए कहा।

सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट अस्पताल से बेहतर सुविधाएं

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जन प्रतिनिधियों और मीडिया के माध्यम से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए कहा। जिससे जनता में बेहतर इलाज की जानकारी जनता तक पहुंच सकें। उनका कहना है कि सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट अस्पताल से बेहतर सुविधाएं हैं।

Also Read
View All

अगली खबर