UP Weather Update News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय ठंड के साथ कोहरे का दोहरा अटैक देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती दिख रहीं हैं। आइए जानते हैं मौसम का ताजा अपडेट..
UP Weather Update Today:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। रात और तड़के सुबह कोहरे का असर भी दिख रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर और बिजनौर में कोहरे के साथ ठंडी हवाओं का अटैक देखा जा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 नवंबर को धीरे-धीरे मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग की माने तो रविवार को प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में शाम के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा। 25 और 26 नवंबर की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा।