मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में भीषण गर्मी में बिजली गुल, लोगों ने किया हंगामा, शहर में लगातार लग रहे कट

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में लगातार बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं। उन्होंने जब बिजली घर में फोन लगाया तो वह नहीं उठा। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और हंगामा काटना शुरू कर दिया।

less than 1 minute read

Moradabad News In Hindi: गर्मी में ओवरलोडिंग के कारण शहर में जगह-जगह एबी तार जल गए। इस कारण कई मोहल्लों में बिजली गुल रही। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा में खंभे के आसपास तारों में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बावजूद विद्युत निगम अलर्ट नहीं हुआ। शाम सात बजे गुल हुई बिजली देर रात तक नहीं आई।

वहीं जिले के खुशहालपुर के बसंत विहार में लोग पिछले पांच दिन से परेशानी झेल रहे हैं। इस कॉलोनी में 350 से ज्यादा घर हैं। लोगों का कहना है कि पांच दिन पहले बड़ा फाल्ट हुआ था। इसके कारण बिजली रात भर गुल रहती है। दिन में आती है लेकिन ट्रिपिंग के कारण फ्रिज, एसी आदि बंद रखने पड़ते हैं।

रविवार को भी यही परेशानी रही। बिजली तो आई लेकिन वोल्टेज इतनी कम कि पंखा भी ठीक से न चले। लोगों ने जेई से लेकर एसडीओ और एक्सईएन तक फोन लगाया लेकिन किसी की कॉल नहीं उठी। गुस्साए लोग दीनबंधुपुरम बिजलीघर पहुंच गए और हंगामा किया।

अधिकारियों ने परखी व्यवस्था

पीवीवीएनएल की एमडी के आदेश पर विद्युत निगम के आला अधिकारियों ने रात में बिजलीघरों पर घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य अभियंता आरके बंसल ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ टैक्सी स्टैंड, टाउनहॉल आदि बिजलीघरों में रात 10 बजे के बाद चेकिंग की।

उनका कहना है कि अकसर लोगों की शिकायत आती है कि रात में बिजलीघर के फोन नहीं उठते। इसलिए वहां पहुंचकर अधिकारी ने अनजान नंबर से स्टाफ को कॉल लगाकर भी देखा। उस समय स्टाफ का फोन उठ गया। उन्होंने जेई व एसडीओ को निर्देश दिए कि 24 घंटे अपने सीयूजी नंबर ऑन रखें।

Updated on:
27 May 2024 06:31 pm
Published on:
27 May 2024 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर