मुरादाबाद

मुरादाबाद में फर्जी सेल्स टैक्स अफसर गिरफ्तार, बोलेरो में घूमकर कर रहे थे उगाही, स्क्रैप व्यापारियों से मांगी घूस

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ने तीन फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जो 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखी बोलेरो में घूमकर व्यापारियों से उगाही कर रहे थे।

2 min read
मुरादाबाद में फर्जी सेल्स टैक्स अफसर गिरफ्तार..

Fake sales tax officer arrested in Moradabad: मुरादाबाद में पुलिस ने तीन फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये ठग ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ लिखी बोलेरो में हूटर बजाते हुए घूमते थे और व्यापारियों को डरा-धमकाकर उनसे उगाही कर रहे थे।

सेल्स टैक्स का छापा दिखाकर व्यापारियों को बनाया निशाना

बता दें कि थाना कटघर क्षेत्र के करुला इस्लाम नगर सैफी गली में स्क्रैप व्यापारी मुहम्मद इब्राहीम के गोदाम पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक बोलेरो आकर रुकी। गाड़ी से तीन लोग उतरे और खुद को सेल्स टैक्स अधिकारी बताकर छानबीन शुरू कर दी।

इन फर्जी अफसरों ने रिकॉर्ड चेक करने के नाम पर रजिस्टर मांगा और उसमें कमियां निकालने लगे। इसके बाद व्यापारी को डराकर 10 हजार रुपए की मांग की। उन्होंने धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो गोदाम सील कर दिया जाएगा। डर के मारे व्यापारी ने तुरंत पैसे दे दिए, लेकिन उसे इन अफसरों के हाव-भाव पर शक हुआ।

आरटीओ ट्रांसपोर्ट नगर में भी ठगी का प्रयास

इसी बीच ये फर्जी अधिकारी करुला आरटीओ ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे, जहां स्क्रैप कारोबारी आरिफ को भी अपना निशाना बनाया। उन्होंने वहां भी रजिस्टर चेक करने के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की और जीएसटी चोरी का झांसा देकर भारी जुर्माने की धमकी दी। हालांकि, आरिफ को उनकी हरकतों पर संदेह हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने तीनों को रंगेहाथ दबोचा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारियों से उगाही कर रहे थे।

थाना प्रभारी कटघर संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुमित सिंह, विनीत त्यागी और नीरज कुमार, निवासी हिमगिरि कॉलोनी, के रूप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित व्यापारियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर