Mahakumbh 2025: प्रयागराज में नए साल से लग रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लिए रेलवे ने भी बड़ी तैयारी की है। महाकुंभ में मुख्य स्नान के छह पर्वों पर भारी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। उनको राहत देने के लिए मुरादाबाद मंडल से पांच विशेष ट्रेनें चलेंगी।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लिए रेलवे ने भी बड़ी तैयारी की है। मुरादाबाद मंडल से पांच विशेष ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें 13 जनवरी से 26 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में चलेंगी। देहरादून, योगनगरी समेत पांच स्टेशनों से संचालित होंगी। ट्रेनों में रिजर्व व अनरिजर्व कोच होंगे। मुरादाबाद रेल प्रशासन ने देहरादून, योगनगरी, बरेली के अलावा सहारनपुर और दिल्ली से विशेष ट्रेनों का चलाने की तैयारी की है। इस बाबत रेल अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेजा है। अब बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार है।
रेल अधिकारियों को कहना है कि ट्रेनें आरक्षित व अनारक्षित होगी। इन विशेष ट्रेनों को मुख्य स्नान से पहले रेलवे चलाएगा। ताकि आम श्रद्धालु समय पर प्रयागराज पहुंच सकें। योगनगरी से आरक्षित व देहरादून, बरेली, दिल्ली व सहारनपुर से अनारक्षित कोचों की ट्रेन चलाए जाने का प्रस्ताव है। हालांकि भीड़ को देखते हुए ही विशेष ट्रेनें संचालित की जाएगी।