Moradabad Airport: यूपी के मुरादाबाद में 10 अगस्त को सुबह 10 बजे मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान उड़ान भर सकता है। इस तरह जिले के लोगों का 10 साल का इंतजार समाप्त होने की संभावना है।
Moradabad Airport Update: 10 अगस्त को सुबह 10 बजे मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान उड़ान भर सकता है। इस तरह जिले के लोगों का 10 साल का इंतजार समाप्त होने की संभावना है। फ्लाई बिग व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मूंढापांडे स्थित एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन की योजना है। जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के आला अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
संभावना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह विमान को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना करेंगे। फ्लाइट की बुकिंग तीन दिन पहले ही शुरू की जा चुकी है। फ्लाई बिग ने एयरपोर्ट पर दो बुकिंग काउंटर बनाए हैं। यात्रियों को चेक-इन के लिए फ्लाइट से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। एयरपोर्ट पर पार्किंग के साथ वेटिंग एरिया की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। खानपान के लिए कैफेटेरिया का प्रबंध भी किया गया है।