मुरादाबाद

Moradabad Airport: मुरादाबाद हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान को अभी करना पड़ेगा इंतजार, पीएम के लोकार्पण के बाद भी तारीख फाइनल नहीं

Moradabad Airport News: 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वर्चुअल लोकार्पण के बाद भी मुरादाबाद के भदासना स्थित हवाई अड्डे (Moradabad Airport) से विमान सेवा की उम्मीद अभी भी सपना है।

less than 1 minute read
Moradabad Airport Latest Update

Moradabad Airport Latest Update: मुरादाबाद के भदासना स्थित हवाई अड्डे (Moradabad Airport) से विमान सेवा की उम्मीद अभी भी सपना है। विमानन कंपनी फ्लाई बिग और हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी पहले देहरादून से उड़ान शुरू करने की बात कर रहे थे पर अब पहले चरण में लखनऊ की सेवा शुरू कराने के प्रयास में जुटने का दावा कर रहे हैं। हालांकि अभी भी तारीख फाइनल नहीं हो पाई है।

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया की दौरान आजमगढ़ में आयोजित जनसभा में वहां के एयरपोर्ट के साथ मुरादाबाद के मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने इस साल 10 मार्च को किया था। उस दिन भी लखनऊ से एक विमान आने और फिर वापस जाने की बात कही गई थी। लेकिन ऐसा न होने से लोगों को निराशा हुई थी। इसके बाद 17 जुलाई को विमान सेवा शुरू कर पहली फ्लाइट देहरादून के लिए भेजने की बात विमान सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से की गई। लेकिन ऐन वक्त पर इसे भी टाल दिया गया। अब लखनऊ से विमान सेवा शुरू करने में जुटने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। लेकिन तारीख तय नहीं है।

हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान शुरू होने के लिए सबसे जरूरी फ्यूल स्टेशन है। लेकिन अभी तक इसकी स्थापना नहीं हो पाई है। जिससे विमानों की उड़ान शुरू होने में अड़चन बनी है। कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में तारीख तय होने की बात सामने आने के बाद फिर कंपनी के कदम पीछे खिंच जाते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर