मुरादाबाद

गूगल मैप देखकर चला रहे थे कार, एक गलती से गई शिवानी और सिमरन की जान, जानें कैसे हुआ हादसा

गूगल मैप के रास्ता देखकर कार चलाना चार युवक-युवतियों को भारी पड़ गया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार देर रात एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में दो युवतियों की जान चली गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब नैनीताल से लौट रही एक कार गलत दिशा में चलते हुए बाईपास पर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई।

2 min read

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार युवतियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हादसा कैसे हुआ?

मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार चारों यात्री नैनीताल से अपने घर लौट रहे थे और रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे। जब वे बाईपास से शहर की ओर जाने के लिए कट लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे कंटेनर से उनकी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।

मृतकों और घायलों की पहचान

इस दुर्घटना में हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल और उसका दोस्त संजू उर्फ आशु (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, उनके साथ यात्रा कर रही शिवानी और सिमरन नाम की युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों लोग 31 मार्च को नैनीताल घूमने गए थे और मंगलवार रात करीब 10 बजे वापस लौट रहे थे।

पुलिस जांच में क्या सामने आया?

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने जानकारी दी कि यह हादसा मुरादाबाद के मुंडा पांडे क्षेत्र में हुआ। कंटेनर दिल्ली से रामपुर की ओर जा रहा था, जबकि कार रामपुर से दिल्ली की ओर बढ़ रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार सवार लोग गूगल मैप के निर्देशों के अनुसार चल रहे थे और बाईपास से कट लेने के दौरान गलत दिशा में चले गए जिससे यह टक्कर हुई।

फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।

Updated on:
04 Apr 2025 01:41 am
Published on:
03 Apr 2025 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर