मुरादाबाद

Heavy Rain: उत्तर प्रदेश में 27-28 फरवरी को तेज आंधी के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rain and Thunderstorm Alert: उत्तर प्रदेश के इलाके में एक बार फिर मौसम ने करवट लिया है। इससे अगले 2 दिनों तक बारिश की संभावना है।

less than 1 minute read
Heavy Rain: उत्तर प्रदेश में 27-28 फरवरी को तेज आंधी के साथ भारी बारिश..

Heavy Rain in UP: यूपी समेत पूरे मुरादाबाद मंडल में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। आसमान में सुबह से बादल छाए हुए हैं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन शहर में बारिश और तूफान दस्तक दे सकता है।

27-28 फरवरी को होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 26 फरवरी को UP के आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं, 27 और 28 फरवरी को तेज तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इस वजह से UP के इलाके में तापमान में गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 26 फरवरी के दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, 27 फरवरी को तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 28 फरवरी को भी मौसम ऐसे ही बना रहेगा और इस दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

1 और 2 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?

1 मार्च की बात करें तो उस दिन भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं, 2 मार्च को अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड का सामना करना पड़ेगा।

Also Read
View All

अगली खबर