Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर नीरज पव्वा और उसके साथी सद्दाम को अरेस्ट कर लिया गया है। दोनों के पैर में गोली लगी है।
Moradabad Crime News: मुरादाबाद पुलिस ने दो चरस तस्करों को गोली मारकर गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से करीब 5 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो दोनों ने गोली चलाना शुरू कर दी। जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर दाहिने पैर में गोली और वहीं गिर गए। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर एक बदमाश ने अपना नाम नीरज पव्वा बताया जबकि दूसरे ने अपना नाम सद्दाम बताया।
बता दें कि नीरज पव्वा मुरादाबाद के थाना मझोला के काशीराम इलाके में रहता है और मझोला थाने से हिस्ट्रीशीटर है। जबकि उसका साथी सद्दाम थाना मझोला के ढक्का निवासी है। पुलिस ने इनकी कार से 5 किलो चरस बरामद की है। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची और भर्ती करा दिया। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और पुलिस टीम पर हमले में केस दर्ज किया गया है।